मंगलवार, 1 मई 2007

जिन्दगी उदास है


Aishwarya18, originally uploaded by Tilak Haria.

हवाए है थम गई
चमन फूलता नही
होश बदहवास है
जिन्दगी उदास है

रूक गये है रासते
आज मेरे वासते
किसकी यूँ तलाश है
जिन्दगी उदास है

आईना मै देखूँ क्या
कोई जो नहीं मेरा
दर्द मेरे पास है
जिन्दगी उदास है

तुषार जोशी, नागपुर

1 टिप्पणी:

  1. बहुत ही खूबसूरत!

    भावों का सुन्दर समावेश! अच्छा लग रहा है।

    जवाब देंहटाएं