गुरुवार, 10 मई 2007

रो लेने दो


Bombay - India, originally uploaded by La Moreneta.

.
.
ग़म को कुछ कम हो लेने दो
बस जी भर के रो लेने दो

दिल से लिपटे सब वादों को
इस बारिश में धो लेने दो

हम खुश है कुछ हुआ नहीं है
कहते हैं तो कह लेने दो

आप का तोहफा हैं यें आँसू
दिल को फिर डुबो लेने दो

आज हुआ क्या कुछ ना पुछो?
बस जी भर के रो लेने दो

तुषार जोशी, नागपुर

2 टिप्‍पणियां: