शनिवार, 12 जनवरी 2008

अजब तमाशा


The Gaze, originally uploaded by Windowshopper's back.

.

तमतमाया चेहरा
आँखो में प्यार देखा
चंदा को धूप के संग
हमने तो यार देखा

वो भली बुरी बातें
चेहरे पे उनके कहना
और दिल ही दिल में उनपे
किसीका मरते रहना
लेकर उन्हीं की यादों को
बेकरार देखा
चंदा को धूप के संग
हमने तो यार देखा

मिलने को ना आना तुम
होठों से उनको कहना
आँखों से फिर भी उनकी
राहों को तकते रहना
कैसा अजब तमाशा
कैसा करार देखा
चंदा को धूप के संग
हमने तो यार देखा

तुषार जोशी, नागपूर

हिम्मत


A friend - Faizy, originally uploaded by Windowshopper's back.

.

कैसी हो तुम पुछे कोई
मुझको आते जाते
हर मौके पर बिना वजह वो
करना चाहे बातें

छोटी छोटी बातें मेरी
याद रखीं जाती हैं
पेन भी अगर भुलूँ जो मैं
झट से नज़र होती है

ज़रासा अगर कह डालू मैं
मन उदास है मेरा
मुझसे ज्यादा उदास होकर
लटके उसका चेहरा

इन बातों का मतलब मुझको
साफ नज़र आता है
मेरी राहों में दिवाना
दिल को बिछा जाता है

मैं हलके से हँस दूँ जब भी
नज़रे मिलती उससे
सब कुछ कहता असल बात वो
कहता है ना मुझसे

मै क्या बोलूँ आँखें मेरी
कहती हैं सब बातें
उस लल्लू को खुदा ज़रासी
हिम्मत तो दे जाते

तुषार जोशी, नागपूर

सोमवार, 7 जनवरी 2008

तुमने तो


reading, originally uploaded by krupali.

,

तुमने अभी अभी
मन लगाकर पढ़ डाला
वो मेरा चेहरा था

तुमने तो चुटकी में
जिसको हल कर डाला
राज़ कितना गहरा था

मै तो कितनी सदियों से
तुमको पढ़ना चाहता हूँ
लेकिन पढ़ ना पाया

तुमने तो मेरे ही
दिल का हर एक जर्रा
मुझको कहके दिखलाया

तुषार जोशी, नागपूर