मंगलवार, 1 मई 2007

तुम हस दिये तो


Aishwarya26, originally uploaded by Tilak Haria.

तुम हस दिये तो
सब सवाल धुल गये
क्यो खिली बहार?
सब जवाब मिल गये

तुम हस दिये तो
दिल नाचने लगा
जिन्दगी हसीन है
मन सोचने लगा

तुम हस दिये तो
दिन गया महक
खुश हुआ मैं यूँ
जैसे गुड मिला बालक

तुषार जोशी, नागपुर

2 टिप्‍पणियां:

  1. लगता है तस्वीर घर कर रही है
    आपकी भावनाएँ यूँ बह रही है

    बहुत ही सुन्दर!!!

    जवाब देंहटाएं