गुरुवार, 7 जून 2007

आकाश


Whirling Clouds©, originally uploaded by Soumyadeb Sinha.

.
.
तुमने मुझे आकाश दिया
पूरी शक्ती से उडने के लिये
और एक घर बनाया
थक कर वापस लौटने के लिये

अब मै थोडा थोडा
बाँट रहा हूँ सबको आकाश
जिनको घर नही उनके
घर बसाने का प्रयास

राह तकता है कोई घर में
तुमने ऐसा विश्वास दिया
उस दिये से जला रहा हूँ
मिलने वाला हर उदास दिया

तुषार जोशी, नागपुर

5 टिप्‍पणियां:

  1. शब्दचित्र नें हर बार की तरह निश्शब्द कर दिया।

    *** राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत उच्च दर्जे की सोच है आप की.. यह प्रयास अनवरत चलता रहना चाहिये...

    आस का दिया बुझे नही
    ये सफ़र कहीं रुके नही

    जवाब देंहटाएं
  3. अति सुंदर ...अच्छी लगी आपकी रचना....बधाई

    जवाब देंहटाएं