शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

क्लीक के काबिल

(छायाचित्र सहयोग: मनाली)
.
.
आप जब भी कह दोगे स्माईल प्लीज़
सामने वाले को लगने लगेगी दुनिया अज़ीज़

आपको देख कर वो तो दंग रह जायेगा
उसका फोटो ज़ाहिर है बढ़िया ही आयेगा

आपने याद रखना चाहा ये क्या कम है
यही खुशी है के आपके क्लीक के काबिल हम है

तुषार जोशी, नागपूर
.
.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें