(छायाचित्र सहयोग: नेहा)
.
.
आपकी नज़र का कमाल तो देखो
धडकते हुए दिल का हाल तो देखो
इस कदर जुल्फें खुली घटा शरमा गइ
हमने जो कहीं वो मिसाल तो देखो
गालों पर आजायेँ किस तरह ईतराए
देखो उस लट की मजाल तो देखो
आपने प्यार से जो हमें यूँ देख लिया
कितने दिल टुट गए बवाल तो देखो
आप हमें सालों पहले क्यों ना मिले
कितना मासूम है ये सवाल तो देखो
तुषार जोशी, नागपूर
.
धडकते हुए दिल का हाल तो देखो
इस कदर जुल्फें खुली घटा शरमा गइ
हमने जो कहीं वो मिसाल तो देखो
गालों पर आजायेँ किस तरह ईतराए
देखो उस लट की मजाल तो देखो
आपने प्यार से जो हमें यूँ देख लिया
कितने दिल टुट गए बवाल तो देखो
आप हमें सालों पहले क्यों ना मिले
कितना मासूम है ये सवाल तो देखो
तुषार जोशी, नागपूर
.
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें