रविवार, 31 जुलाई 2011

किमत

(छायाचित्र सहयोग: रिधिमा कोटेचा)
.
.
आपकी अदाएँ मौसम को
उँगलीयों पर नचाती है
आप जो भी पहन लेते हो
उसकी किमत बढ जाती है

काला लाल हरा जामुनी
सब आपके गुलाम है यहाँ
आपने पहना  ईसी बात से
उनकी कलीयाँ खिल जाती है

सहजता से हँसीं उदासी
कैसे पहन लेती है आप
चाहें कोई भी अदा हो
बस दिवाना कर जाती है

तुषार जोशी, नागपूर
.
.

सोमवार, 4 जुलाई 2011

तेरी मेरी दोसती

( छायाचित्र सहयोग: पूजा-यामिनी)
.
.
तेरी मेरी दोसती
धूँप कभी छाँव है
सुनहरे सपनों का
अपनासा गाँव है

मेरा दिल जाने तू
तेरा दिल जानु मैं
दुर हैं या पास हैं
आयेंगे कितने पर
दोसतों में यूँ मगर
तू ही मेरी खास है
झगडा तेरे साथ है
मस्ती तेरे साथ है
सारी जिंदगी

तेरी मेरी दोसती
धूँप कभी छाँव है
सुनहरे सपनों का
अपनासा गाँव है

तू जरा हँस दे तो
महका दे दिन सारा
तू खुशी है जान है
गम को भी अपनाए तू
सहती चली जाए तू
आँखों में मुसकान है
तू हमेशा पास है
मन में ये अहसास है
सारी जिंदगी

तेरी मेरी दोसती
धूँप कभी छाँव है
सुनहरे सपनों का
अपनासा गाँव है

तुषार जोशी, नागपूर